बीपीएल कार्ड धारकों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
Feb 17, 12:40 am
गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र :
अब गरीबी रेखा से नीचे के लोग भी महंगे इलाज का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए शासन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है। योजना के अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारक किसी भी दस बेड वाले सरकारी और निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते है। इस इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार व एक निजी बैंक द्वारा वहन किया जाएगा। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. वाईसी गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास समिति के तहत इस योजना में परिवार के पांच सदस्यों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा आईसीआईसीआई लैम्बार्ड के द्वारा बीपीएल परिवारों के लिए स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा। जिसमें परिवार के पांच सदस्य मियां-बीवी, और तीन बच्चे शामिल रहेगे। प्रतिवर्ष इस कार्ड का नवीनीकरण कराना होगा। इसके लिए बीपीएल परिवार के मुखिया को प्रतिवर्ष मात्र 30 रुपये देने होंगे। डा. गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत इलाज लेने वाले परिवार को किसी तरह का कोई भी पैसा नहीं दिया जाएगा। बीमे की सारी रकम सीधे अस्पताल वालों को ही दी जाएगी। इस योजना में यदि परिवार में छह सदस्य है उनमें से लड़कियों की संख्या अधिक है, तो स्मार्ट कार्ड में लड़की का नाम लिखा जाएगा। आईसीआईसीआई लैम्बार्ड की तरफ से 30 हजार रुपये का बीमा किया जाएगा। मरीज को इस योजना में कुछ भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। फिलहाल यह योजना प्रदेश में चित्रकूट जिले में लागू की गई है। जिले में दो हफ्ते के बाद लागू किए जाने का प्रस्ताव है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment