Sunday, January 25, 2009

10 Percent Seats Reserve for SC and ST Students in Public School of Ghaziabad.

एससी-एसटी छात्रों के लिए पब्लिक स्कूलों में 10 फीसदी सीट
Jan 25, 12:23 am
गाजियाबाद, जासंकें : जिले के पब्लिक स्कूलों को अपने विद्यालय में दस प्रतिशत सीट अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों के लिए आरक्षित की हैं। इन सीट पर फीस यूपी बोर्ड के बराबर लेनी होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि जिले के पब्लिक स्कूलों में दस प्रतिशत सीट पर अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों को प्रवेश देना होगा। उन्होंने बताया कि इन बच्चों से फीस भी यूपी बोर्ड के बराबर ली जाएगी।

No comments:

Post a Comment