मेरठ लोस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मलूक नागर के खिलाफ जाटव समाज का प्रदर्शन-मलूक नागर का टिकट कटवाये जाने की मांग
मेरठ, यूपीखबर संवाददाता : बडे बडे विज्ञापनो के सहारे मेरठ लोकसभाक्षेत्र से सांसद के उम्मीदवारका दमभरने वाले मलूक नागर के विरूद अभी से आवाज उठने लगी मेरठ लोस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मलूक नागर के खिलाफ शुक्रवार को गांव कसेरू बक्सर निवासी जाटव समाज के लोगों ने प्रदर्शन व नारेबाजी कर खूब हंगामा किया। उन्होंने उन पर आरोप लगाया कि वह वार्ड न. 25 के पार्षद पति जयवीर सिंह गुर्जर के कहने पर पुलिस से उनका उत्पीड़न करा रहे हैं। बसपा नेता के पुत्र को पिछले पांच दिन से इंचौली पुलिस ने अवैध हिरासत में रख रखा है। जाटव समाज के डालचंद, राजेन्द्र केन, डा. अशोक कुमार, चमन सिंह, नंदी देवी, तेजपाल सिंह, ताराचंद, सोमपाल आदि सैकड़ों लोग जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन करने के बाद मलूक नागर विरोधी नारे लगाये। डीएम को दिये गये ज्ञापन में कहा कि पार्षद पति जयवीर गुर्जर मलूक नागर के संरक्षण में उनका उत्पीड़न कर रहा है। पिछले माह मुस्लिम समाज की भूमि पर दलित समाज के लोगों द्वारा कब्जा कराकर दोनों को आमने-सामने कर दिया। एक मुस्लिम से सस्ती जमीन खरीदकर वहां काफी समय से रह रहे दलित समाज के व्यक्ति को उससे जबरन बेदखल कर दिया। बसपा भाईचारा प्रजापति कमेटी से जुड़े डा. अशोक कुमार को मलूक नागर ने दबाव बनाकर पुलिस से अवैध हिरासत में बैठवाया। जनवरी में कप्तान में संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने अशोक कुमार को मुक्त कराया। दलित समाज की आवाज उठाने वाले बक्सर निवासी दलित नेता चमन के खिलाफ जयवीर गुर्जर ने मलूक के दबाव से फौजदारी का मुकदमा कायम करा दिया। इंचौली पुलिस ने चमन के पुत्र अमित कुमार को पांच दिन से अवैध हिरासत में रख रखा है, जो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को डीएम के माध्यम से भेजे गये इस पत्र में मलूक नागर का टिकट कटवाये जाने की मांग की है। कहा है कि अगर टिकट नहीं कटा तो वह बसपा प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। इस बारे में मलूक नागर से बातचीत करने का प्रयास हुआ पर उनका मोबाइल स्विच आफ मिला। बसपा के वेस्ट यूपी प्रभारी मुनकाद अली का कहना है कि इस गांव के लोग जिस जयवीर गुर्जर को मलूक नागर से जोड़ रहे हैं, वास्तव में उसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। मलूक नागर का भी इस मामले में कोई रोल नहीं है। वह स्वयं इस मामले की छानबीन कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई में जाटव समाज के लोगों का सहयोग करेंगे।
Sunday, March 22, 2009
बसपा प्रत्याशी मलूक नागर के खिलाफ जाटव समाज
Labels:
BSP,
Jatav,
Lok sabha,
Mayawati,
बसपा प्रत्याशी खिलाफ जाटव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment