
अफ़ग़ानिस्तान की नई सरकार ने कहा है कि वो बामियान की उन विशाल बुद्ध प्रतिमाओं को फिर से बनाने की योजना बना रहे हैं, जिन्हें तालेबान ने तबाह कर दिया था.
अफ़ग़ानिस्तान की पिछली सरकार ने इन प्रतिमाओं को इस्लाम के ख़िलाफ़ बताते हुए बमों से उड़ा दिया था.उस वक्त इस करतूत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भर्त्सना हुई थी.नए सूचना और संस्कृति मंत्री रहीन मख़दूम ने कहा कि उनकी सरकार जितनी जल्दी हो सके इन प्रतिमाओं को फिर बनाना पसंद करेगी.
अफ़ग़ानिस्तान की पिछली सरकार ने इन प्रतिमाओं को इस्लाम के ख़िलाफ़ बताते हुए बमों से उड़ा दिया था.उस वक्त इस करतूत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भर्त्सना हुई थी.नए सूचना और संस्कृति मंत्री रहीन मख़दूम ने कहा कि उनकी सरकार जितनी जल्दी हो सके इन प्रतिमाओं को फिर बनाना पसंद करेगी.
उन्होंने कहा कि हालांकि फिर से वही मूर्तियां तो नहीं बन सकतीं लेकिन फिर भी उनका पुनर्निर्माण ज़रुरी है.मध्य बामियान में जिन मूर्तियों को तालेबान ने ध्वस्त कर दिया वो चालीस से पचास मीटर ऊंची और डेढ़ हज़ार साल से ज़्यादा पुरानी थीं.उस वक्त यूनेस्को ने इसे सांस्कृतिक बर्बरता का एक नमूना बताया था.मंत्री ने ये भी कहा कि वो अपने देश में पर्यटकों को वापस आकृष्ट करना चाहते हैं, लेकिन ख़राब बुनियादी ढांचा और अनिश्चितता का माहौल इसके रास्ते में बड़ी रुकावटें हैं.
No comments:
Post a Comment