Wednesday, October 16, 2002

गाय को लेकर दलितों की हत्या

चंडीगढ़ से असित जोली

भारत की राजधानी दिल्ली से सिर्फ़ 100 किलोमीटर दूर हरियाणा के एक गाँव में पाँच दलितों की हिंदुओं की एक उग्र भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है।

पुलिस का कहना है कि इस भीड़ ने पाँच दलितों को इस अफ़वाह के बाद घेर लिया कि उन्होंने चमड़े के लिए एक गाय की हत्या कर दी थी.यह घटना झज्जर शहर से क़रीब पाँच किलोमीटर दूर दुलिना नाम के एक गाँव में मंगलवार रात हुई.पुलिस का कहना है कि मरने वाले सभी दलित जानवरों के चमड़े का कारोबार करते थे. भीड़ ने इन दलितों को उस समय घेर लिया जब वे एक मरी हुई गाय की खाल उतार रहे थे. उनके पास जानवरों की खाल का बड़ा ढेर भी लगा हुआ था जिसे वे लेकर जा रहे थे.इन लोगों ने प्रार्थना की और कहा कि वे जिस गाय की खाल उतार रहे हैं वह पहले से ही मरी हुई थी और सिर्फ़ चूंकि ट्रक भारी हो गया था इसलिए वे वज़न कम करने की कोशिश कर रहे थे.लेकिन भीड़ ने इस प्रार्थना को अनसुना कर दिया और उन्हें पीट-पीट कर मार डाला.बाद में इन पाँचों दलितों के शवों में आग लगा दी गई.भीड़ इस अफ़वाह के बाद बहुत ग़ुस्से में थी कि इन पाँचों ने खाल के लिए एक गाय को मार दिया था.

तनाव

झज्जर के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अकील ने बीबीसी को बताया कि घटनास्थल पर भीड़ ज़्यादा इसलिए भी हो गई थी क्योंकि अधिकांश लोग दशहरे का त्यौहार मनाकर घर लौट रहे थे.अकील के अनुसार पुलिस ने पाँचों दलितों को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे भीड़ पर काबू नहीं कर पाए.इस दौरान क़रीब एक दर्ज़न पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.अकील के अनुसार इन हत्याओं के बाद इलाक़े में काफ़ी तनाव है. बुधवार को विश्व हिंदू परिषद ने झज्जर शहर में विरोध प्रदर्शन भी किया था.पुलिस प्रमुख के अनुसार सामूहिक हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया गया है.साथ ही इस बात की छानबीन चल रही है कि भीड़ को इन पाँच दलितों को मारने के लिए किसने उकसाया था और किसने अफ़वाहें फैलाई थी.

1 comment: